देश

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 12 घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग झुलस गए। घटना जिले के सिकंदरपुर और भीमपुरा इलाकों की बताई जा रही है। बुधवार को बिजली कड़कने से यह दुर्घटना हुई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग झुलस गए। घटना जिले के सिकंदरपुर और भीमपुरा इलाकों की बताई जा रही है। बुधवार को बिजली कड़कने से यह दुर्घटना हुई। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, जब बिजली गिरी उस समय महथपार गांव में दस लोग खेतों में काम कर रहे थे।

Published: undefined

उनके शरीर कई जगह जल गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं ऐसी ही एक अन्य घटना में भीमपुरा क्षेत्र के रामपुर मडई गांव में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई।

Published: undefined

उधर खेजुरी क्षेत्र के हजौत गांव में बिजली की चपेट में आने से चार महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर थी।

प्रयागराज में हुई 6 लोगों की मौत

बता दें कि जून के महीने में संगम नगरी प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी। बिजली गिरने की यह घटना करछना और बारा तहसील में घटी थी। एक साथ छह लोगों की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया था। आकाशीय बिजली गिरने की घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के वक्त कोई खेत में काम कर रहा था तो कोई बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined