देश

राहुल को धमकी: महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, CM शिंदे पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर इस मुद्दे पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए बोंडे और गायकवाड़ की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्य की ‘खराब’ कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन से मुलाकात की और राहुल गांधी को धमकी देने वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण शामिल थे।

Published: undefined

राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि कहा कि इन धमकियों के कारण गांधी के जान को खतरा है, लेकिन विधायक संजय गायकवाड़ और राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर इस मुद्दे पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए बोंडे और गायकवाड़ की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि राज्य सरकार को किसानों को तत्काल राहत देनी चाहिए क्योंकि भारी बारिश के कारण छह लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में लगी फसल बर्बाद हो गई है।

Published: undefined

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बारिश और बाढ़ के बाद आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना का दौरा किया है लेकिन महाराष्ट्र को कोई मदद नहीं मिली है।

ज्ञापन में मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने और बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों का कथित यौन उत्पीड़न का हवाला देते हुए कहा गया कि राज्यपाल को शिंदे सरकार को आवश्यक निर्देश देना चाहिए।

Published: undefined

पार्टी के मुताबिक राज्यपाल राधाकृष्णन ने उसके नेताओं से कहा कि वह गृह विभाग से राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined