देश

हरियाणा में खट्टर सरकार पर खतरा, गठबंधन का टूटना लगभग तय!

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास फिलहाल 41 विधायक हैं, जबकि जजपा के विधायकों की संख्या 10 है। अगर जजपा सरकार से अलग होती है तो बीजेपी को सरकार बचाने के लिए कम से कम 5 विधायकों की जरूरत और पड़ेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

2019 में पूर्ण बहुमत हासिल करने में चूक जाने के कारण दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जजपा) से गठबंधन कर हरियाणा में सरकार बनाने वाली बीजेपी अब 2014 की तरह राज्य में गैर-जाट राजनीति की तरफ लौटने का मन बना चुकी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, जजपा नेता एवं गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पार्टी की तरफ से यह इशारा कर दिया गया है कि अगर वह चाहें तो गठबंधन से बाहर जा सकते हैं, क्योंकि अब बीजेपी उन्हें कुछ भी नया देने को तैयार नहीं है।

Published: undefined

सूत्रों के मुताबिक, 2019 के विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने में चूक जाने वाली बीजेपी ने अब 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गैर-जाट मतदाताओं पर ज्यादा फोकस करने का मन बना लिया है। बीजेपी ने हरियाणा में निर्दलीय विधायकों के बल पर सरकार बचाने और गैर-जाट मतदाताओं के बल पर राज्य में राजनीतिक जमीन बचाने का प्लान तैयार कर लिया है और पार्टी इसी रोडमैप को लेकर एक साथ कई स्तरों पर लगातार काम कर रही है।

Published: undefined

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास फिलहाल 41 विधायक हैं, जबकि जजपा के विधायकों की संख्या 10 है। अगर जजपा सरकार से अलग होती है तो बीजेपी को सरकार बचाने के लिए कम से कम 5 विधायकों की जरूरत और पड़ेगी। यही वजह है कि कुछ दिनों पहले हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देब ने हरियाणा के निर्दलीय विधायक धरमपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह, सोमवीर सांगवान और हलोपा प्रमुख एवं विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात कर यह सुनिश्चित कर लिया है कि जजपा के गठबंधन से अलग होने के बाद सरकार गिरने की नौबत न आए। गोपाल कांडा और सभी 7 निर्दलीय विधायकों के बल पर बीजेपी का आंकड़ा 49 तक पहुंच जाता है।

Published: undefined


वहीं 2019 की तरह 2024 में भी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने और विधानसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल करने यानी हरियाणा में राजनीतिक जमीन बचाने के लिए बीजेपी ने गैर जाट मतदाताओं पर फोकस करने की रणनीति बनाई है।

माना जाता है कि हरियाणा में जाट मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत के लगभग है। दावा यह भी किया जाता है कि जाट मतदाता प्रदेश की 35 विधानसभा सीटों पर जीत-हार तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। लेकिन बीजेपी अब राज्य में अपने परंपरागत माने जाने वाले वोट बैंक के साथ-साथ जाटों को छोड़कर अन्य सभी वर्गो के मतदाताओं पर खास फोकस करने जा रही है। बीजेपी की नजर खासतौर पर मायावती यानी बीएसपी के वोट बैंक पर है। हरियाणा में जाटों के बाद सबसे बड़ा वोट बैंक दलितों का है। राज्य में 21 प्रतिशत के लगभग मतदाता दलित वर्ग से आते हैं और यही वजह है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली बीएसपी को भी राज्य में 4.14 प्रतिशत वोट मिला था।

Published: undefined

बीजेपी की यह रणनीति है कि राज्य में गैर-जाट यानी दलित, ब्राह्मण, बनिया, पंजाबी, सिख जाट, गुज्जर और अहीर जैसे मतदाताओं को लुभाया जाए, जिनकी संख्या कुल मिलाकर 69 से 71 प्रतिशत के आसपास बैठती है। बीजेपी के रणनीतिकारों का मानना है कि हरियाणा में जाट वोटों के कई दावेदार हैं और इनका बंटना तय है। पार्टी यह भी मानकर चल रही है कि किसान आंदोलनों और पहलवानों के आंदोलन की वजह से उसे जाटों का वोट मिलने की संभावना बहुत कम है और ऐसे में दूसरे वर्ग के मतदाताओं पर फोकस करने से पार्टी को ज्यादा लाभ मिल सकता है।

Published: undefined

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 47 सीट जीतकर पहली बार अपने दम पर अकेले हरियाणा में सरकार बनाया था, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्या घटकर केवल 40 ही रह गई थी। बहुमत हासिल नहीं हो पाने के कारण ही उस समय बीजेपी को जजपा से समर्थन लेना पड़ा और समर्थन के बदले में दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाना पड़ा। लेकिन बीजेपी अब इस गठबंधन के भार को बहुत ज्यादा झेलने को तैयार नहीं है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया