कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंगलवार को संसद में जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में बीजेपी ने खड़गे से मांफी की मांग की, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि वो अपने शब्दों पर कायम हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी, लेकिन आपने क्या किया?
Published: undefined
राज्यसभा में बीजेपी को जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- 'भाषण में मैंने जो भी कहा वो राजनीतिक था और सदन के बाहर कहा था। उसपर यहां चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि आजादी के वक्त फ्रीडम मूवमेंट में इन लोगों का कोई रोल नहीं था। ये माफी मांग रहे हैं?' उनकी इन बातों पर बीजेपी सांसद हंगामा करने लगे। लेकिन खड़गे ने बोलना जारी रखा।
Published: undefined
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा- 'जो मैंने भाषण में कहा अगर वो यहां कहा तो इन लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। जो आजादी के लिए लड़े हैं उनसे आप माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। भाजपा द्वारा ये बात कही गई कि देश में एकता रखने के लिए कांग्रेस पार्टी 'भारत तोड़ो' यात्रा कर रही है। तब मैंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश को जोड़ने की बात करती है। इसके लिए इंदिरा गांधी जी ने अपनी जान दी, राजीव गांधी ने अपनी जान दी। आप में से कौन लोग इस देश की एकता के लिए जान दिए हैं। मैंने ये कहा, क्या ये सच नहीं है? उन्होंने तो अपनी जान दी, देश को बचाया, तुमने क्या किया? मैं ऐसे लोगों से सुनना नहीं चाहता।'
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined