कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोल रही है। पार्टी ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसी बीच, राज्य की राजधानी बेंगलुरु की दीवारों पर सीएम बोम्मई के पोस्टर लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहे हैं। विपक्षी कांग्रेस ने 'पेसीएम' पोस्टर जारी किया है जिसमें सीएम बोम्मई की तस्वीर है।
Published: undefined
आईएएनएस के मुताबिक, कांग्रेस द्वारा जारी 'पेसीएम' पोस्टर में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर है, जिसे अगर स्कैन किया गया तो यह 40 फीसदी सरकार डॉट कॉम वेबसाइट पर पहुंच जाएगी। विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टरों ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और सत्तारूढ़ बीजेपी को बुरी तरह शर्मिदा किया है।
वहीं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीवारों पर क्यूआर कोड वाले सीएम बोम्मई के पोस्टर लगाए गए हैं।
Published: undefined
कांग्रेस विधायक और मीडिया प्रभारी प्रियांक खड़गे ने कहा कि 'पेसीएम' अभियान व्यक्तिगत नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर जो भी चर्चा हो रही है, उसे प्रचार के लिए लिया जा रहा है।
Published: undefined
बता दें कि कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर ठेके देने और सरकारी नौकरियों में भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined