जर्मन के एक लोहार ने दुनिया का सबसे तेज और सबसे महंगा चाकू बनाया है। उनका नाम लार्स शाइडलर है। लार्स शाइडलर को बचपन से ही जादुई तलवारों और चाकुओं से लगाव था। इसलिए उन्होंने हथियारों और औजारों का इतिहास पढ़ा और जाना कि पिछले साढ़े तीन हजार साल में हथियार कैसे तैयार किए जाते रहे हैं।
Published: 31 Aug 2019, 3:42 PM IST
सीरिया की राजधानी दमिश्क के लोहारों का चाकू बनाने का तरीका अब चलन में नहीं है। लेकिन शाइडलर ने अपनी वर्कशॉप में इन्हीं पुरानी तकनीकों को फिर से आजमाया। वह बताते हैं, “कहा जा सकता है कि छुरी और चाकू दुनिया के सबसे पुराने हथियारों में से एक हैं। पारंपरिक तौर पर लोहारों के यहां पर चाकू तैयार किया जाना इंसानी संस्कृति का हिस्सा रहा है।”
Published: 31 Aug 2019, 3:42 PM IST
दमिश्की चाकू स्टील की सैकड़ों परतों से बनता है। शाइडलर और उनके साथी कई परतों से बनी प्लेट को चपटा कर 30 सेंटीमीटर तक की लंबाई तक लाते हैं। फिर वे चमकते स्टील की एक दूसरे के ऊपर तहें लगाते हैं। वे 480 परतें बनने तक ऐसा ही करते रहते हैं। वह कहते हैं, “इसका आधार धातु का पारंपरिक काम है। फिर मौजूदा दौर की आधुनिक कोटिंग टेक्नीक और जंक लगने से बचाव के तरीके भी इस्तेमाल में लाए जाते हैं।”
Published: 31 Aug 2019, 3:42 PM IST
शाइडलर के बनाए एक चाकू की कीमत चार हजार यूरो है यानी करीब तीन लाख रुपये से भी ज्यादा। इसकी धार एक मिलीमीटर के हजारवें हिस्से जितनी पतली है। इतनी पतली कि इंसानी बाल को भी दो हिस्सों में चीर सकती है।
Published: 31 Aug 2019, 3:42 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Aug 2019, 3:42 PM IST