देश

2019 में बनेगी महागठबंधन की सरकार, होगा मोदी सरकार का पत्ता साफ- इंडिया टुडे सर्वे

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले धीरे-धीरे देश का पूरा राजनीतिक परिदृश्य बदलता जा रहा है। बदलते परिद्श्य में आए एक सर्वे के अनुसार आगामी चुनाव में मोदी सरकार का पत्ता साफ हो जाएगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी। सर्वे में बीजेपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश में आम चुनावों की तारीख के ऐलान में लगभग एक महीने का समय बचा है और सभी पार्टियां अपने खेमे को दुरुस्त करने में लगी हैं। लेकिन इन सबके बीच देश को लोगों का मूड बता रहा है कि 2019 में मोदी सरकार का केंद्र से पत्ता साफ होने वाला है। देश की जनता का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे समूह द्वारा किए गए सर्वे के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं।

सर्वे के नतीजे बताते हैं कि अगली लोकसभा त्रिशंकु होगी, जिसमें किसी भी दल या गठबंधन को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलेगा। बात सीटों की करें तो आगामी चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी को होता दिख रहा है, जिसका सीधा असर एनडीए पर पड़ेगा। सर्वे के अनुसार बीजेपी समेत पूरे एनडीए को बड़ा झटका लगने वाला है और इसकी सीटें 237 तक सिमट जाएंगी। सर्वे में एनडीए को 99 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। ये नुकसान सीधे तौर पर बीजेपी को होने वाला है, क्योंकि एनडीए में वही इकलौती बड़ी पार्टी है।

वहीं आगामी चुनाव में यूपीए जबर्दस्त वापसी करती दिख रही है। हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इस गठबंधन क भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा, लेकिन इसकी सीटों में 106 सीटों का इजाफा हो रहा है। यूपीए को 166 सीटें मिलने का अऩुमान जताया गया है। जबकि सबसे अहम ताकत अन्य दलों के हाथों में रहने की संभावना है। सर्वे के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में अन्य दलों को 140 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि पिछले चुनाव में अन्य दलो का आंकड़ा 153 था।

वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो सर्वे के अनुसार एनडीए को 35 फीसदी और यूपीए को 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। जबकि अन्य दलों के हिस्से में बाकी के 32 फीसदी वोट जाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में साफ है कि आगामी लकसभा के त्रिशंकु होने की पूरी संभावना है। यानि बहुमत किसी एक दल या गठबंधन को नहीं मिलने वाला है।

लेकिन इस सर्वे से एक बात स्पष्ट है कि आगामी लोकसभा में सत्ता की चाबी अन्य दलों के पास होगी। वहीं यूपीए एक बड़ा गठबंधन बनकर उभरेगी। ऐसे में साफ दिख रहा है कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए और अन्य दल साथ आ जाएंगे तो आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएंगे। साफ है कि यूपीए के 166 और अन्य दलों के 140 सीट मिलकर आसानी से बहुमत के आंकड़े को पार कर सकता है। ऐसे में साफ है कि अगर देश में वृहद महागठबंधन आकार लेता है तो उसकी सरकार बनना तय है और मोदी सरकार का जाना पक्का है।

आपको बता दें कि अन्य दलों में जिन पार्टियों को रखा गया है, उनके नाम हैं आम आदमी पार्टी, असम गण परिषद, अन्नाद्रमुक, फॉरवर्ड ब्लॉक, तृणमूल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, बीजू जनता दल, सीपीआई, सीपीआई-एम, इंडियन नेशनल लोकदल, पीडीपी, केरल कांग्रेस(जोसेफ), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, एनएलपी, आरएसपी, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस, आरएलडी के साथ ही एसपी-बीएसपी गठबंधन।

इनमें से सभी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ रही हैं। ऐसे में अगर चुनाव से पहले या बाद में भी ये सभी दल कांग्रेस के नेतृत्व वले यूपीए को शामिल कर महागठबंधन को आकार दें तो सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined