देश

राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री की नहीं मानते मंत्री: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस यह धरना इसलिए दे रही है क्योंकि मोदी सरकार और शेयर बाजार का नियमन करने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मिलीभगत से देश में महाघोटाला हुआ है।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा  फोटो: @GovindDotasra

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।’’

डोटासरा कांग्रेस की ओर से जयपुर में आयोजित ‘अडानी महाघोटाले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन’ को संबोधित कर रहे थे।

Published: undefined

डोटासरा ने कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई... एक ही बात कही जाती है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों की जांच कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक सरकार जांच करें, गलत कार्य करने वालों को जेल में डाले, किन्तु मात्र भाषण से काम नहीं चलेगा, क्योंकि राजस्थान की जनता ने पांच साल सरकार चलाने का जिम्मा बीजेपी के द्वारा किए गए वादों पर विश्वास कर दिया है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में भी बीजेपी सरकार की अजीब स्थिति है, मुख्यमंत्री की मंत्री नहीं मानते, मंत्रियों की विधायक नहीं सुन रहे, विधायकों की जनता नहीं मान रही।

उन्होंने कहा, ‘‘यह समझ नहीं आ रहा है कि सरकार कौन चला रहा है, सरकार की सर और पांव का पता नहीं। अजीब स्थिति है कोई मंत्री इस्तीफा लिए घूम रहा है और डेढ़ माह से मुख्यमंत्री फैसला नहीं कर पा रहे हैं।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा के मध्यावधि चुनावों के लिए तैयार रहें क्योंकि अपने घोटालों के बोझ तले बीजेपी सरकार कभी भी गिर सकती है।’’

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस यह धरना इसलिए दे रही है क्योंकि मोदी सरकार और शेयर बाजार का नियमन करने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मिलीभगत से देश में महाघोटाला हुआ है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सांसद और विधायकों सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined