देश

मिजोरम में सड़कों की खराब हालत के कारण नहीं चल रहे ट्रक, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की कमी

रोमेल ने कहा कि आइजोल के पास कावनपुई एवं सैरांग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 306 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छह तेल के परिवहन के लिए उपयुक्त नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मिजोरम में सड़कों की खराब स्थिति के कारण सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही राष्ट्रीय राजमार्ग के एक प्रमुख हिस्से पर नहीं होने से राज्य को ईंधन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन क्षेत्र से जुड़़े कई संगठनों ने यह जानकारी दी।

संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 306 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छह के कुछ हिस्से की, खास तौर से कोलासिब जिले के कावनपुई-खामरंग खंड पर, तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है।

Published: undefined

मिजोरम ऑयल टैंकर चालक एसोसिएशन (एमओटीडीए) के अध्यक्ष रोमेल लालरुआतदिका ने बताया कि एमओटीडीए और ‘पेट्रोलियम आन्त्रप्रेन्योर एवं ट्रांसपोर्टर्स यूनियन ऑफ मिजोरम’ (पीईटीयूएम) ने मंगलवार से राष्ट्रीय राजमार्ग के सबसे खस्ताहाल हिस्से पर परिचालन बंद करने का फैसला किया है।

रोमेल ने कहा कि आइजोल के पास कावनपुई एवं सैरांग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 306 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छह तेल के परिवहन के लिए उपयुक्त नहीं है।

Published: undefined

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सड़क की खराब स्थिति चालकों की जान के लिए खतरा पैदा करती है, और टैंकरों से तेल रिसाव भी हो सकता है। इसलिए, हमने ट्रक चालकों और आम जनता की सुरक्षा के लिए 17 सितंबर से परिचालन बंद करने का फैसला किया है।”

मिजोरम डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने भी कहा कि सड़क की ‘जर्जर’ स्थिति के कारण आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले कई ट्रक नहीं चल रहे हैं।

Published: undefined

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को आइजोल के अधिकांश ईंधन स्टेशनों पर तेल खत्म हो गया।

राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के निदेशक सैजिकपुई ने इस बीच कहा कि आइजोल को छोड़कर, सरकार ने अन्य जिलों में तेल की खरीद को विनियमित किया है।

आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार सड़क की मरम्मत के लिए सभी कदम उठा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined