देश

BJP के सत्ता से बेदखल होने तक संविधान पर खतरा बरकरार, 2027 के विधानसभा चुनाव में यूपी से करेंगे सफाया, अखिलेश का दावा

एसपी प्रमुख ने दावा किया कि हालिया लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिल अलायंस (इंडिया) की जीत के बाद अब 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी का सफाया करेंगे।

बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने तक संविधान पर खतरा बरकरार : अखिलेश
बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने तक संविधान पर खतरा बरकरार : अखिलेश फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, संविधान पर खतरा बरकरार रहेगा।

अखिलेश ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन के बाद अब 2027 के विधानसभा चुनाव में एसपी कार्यकर्ता बीजेपी का सफाया करेंगे।

Published: undefined

यादव ने एसपी राज्य मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा, ''केन्द्र की सत्ता से बीजेपी जब तक बेदखल नहीं होगी, तब तक भारत के संविधान पर खतरा बना रहेगा।''

उन्होंने कहा, ''केंद्र में बीजेपी सरकार के रहते, न आरक्षण के प्रावधान बचेंगे और न ही सामाजिक न्याय मिलेगा। किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी। नौजवानों की बेरोजगारी बनी रहेगी।''

यादव ने कहा, ''लोकसभा चुनावों में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है। अब भाजपाई एक-दूसरे को कोस रहे हैं।''

Published: undefined

यादव ने फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट पर सपा द्वारा बीजेपी को हराये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ''अयोध्या के चुनाव नतीजे ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी है। अयोध्या की जनता के इस निर्णय से सारे देश का सम्मान बढ़ा है। अयोध्या को लेकर बीजेपी नेताओं को नींद नहीं आ रही है। बीजेपी को अपनी करनी भोगनी पड़ रही है।''

Published: undefined

एसपी प्रमुख ने दावा किया कि हालिया लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिल अलायंस (इंडिया) की जीत के बाद अब 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी का सफाया करेंगे। यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले उपचुनाव में भी एसपी कार्यकर्ता बीजेपी को हराने का काम करेंगे।

एसपी प्रमुख ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अयोध्या में पहले भी विकास कार्य किए थे। फिर समाजवादी सरकार बनने पर अयोध्या को विश्व स्तर का श्रेष्ठ नगर बनाएंगे। वैसे भी, एसपी की पिछली सरकार ने जो काम किए वे टिकाऊ है और आज भी वैसे ही दिख रहे हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined