कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सात राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों में 'इंडिया' ब्लॉक के शानदार प्रदर्शन को लोकतंत्र की जीत और बीजेपी की नीतियों की हार बताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब और तमिलनाडु में 13 सीटों में से 'इंडिया' ब्लॉक ने 10 सीटें हासिल कीं। आम लोगों और युवाओं के खिलाफ बीजेपी की नीतियों तथा विभाजनकारी राजनीति को जनता ने खारिज कर दिया है।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने तीन में से देहरा और नालागढ़ की दो सीटें जीतकर विधानसभा में कुल 40 सीटों के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। यह जीत हिमाचल प्रदेश के लोगों के अटूट विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने बीजेपी की सत्ता परिवर्तन और दल-बदल की राजनीति को खारिज कर दिया है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने के बीजेपी के प्रयासों के बावजूद, सच्चाई और जनता की इच्छाशक्ति विजयी हुई है। आज का परिणाम बीजेपी द्वारा पूंजीपतियों के समर्थन और तानाशाहीपूर्ण राजनीति के प्रति जनता की कड़ी अस्वीकृति को दर्शाता है। बीजेपी ने हमारे नेताओं को डराने-धमकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया। हालांकि, जनता ने इस खतरनाक राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया।
Published: undefined
के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इसी तरह उत्तराखंड में भी कांग्रेस बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर विजयी हुई है। अयोध्या और अब बद्रीनाथ में यह महत्वपूर्ण जीत स्पष्ट संदेश देती है कि जनता राजनीतिक लाभ के लिए धर्म के दुरुपयोग का समर्थन नहीं करती। आज के परिणाम लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की भी जीत हैं। जनता ने विभाजनकारी रणनीति और सत्ता हथियाने की राजनीति की बजाय कल्याण और समावेशिता को प्राथमिकता दी है।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने जनहित एजेंडे और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दोहराती है। जनता ने हमारे प्रति जो विश्वास दिखाया है, उसके हम आभारी हैं, और अपने शेष कार्यकाल और भविष्य के सभी चुनावों में नये जोश के साथ सेवा करते रहने का संकल्प लेते हैं। यह जीत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और उम्मीदवारों की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होती।
आईएएनएस के इनपुट
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined