देश

जम्मू-कश्मीर में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार न्याय, उम्मीदों और बरकत की सरकार होगी: उमर अब्दुल्ला के सीएम बनने पर राहुल

उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है।

राहुल गांधी उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
राहुल गांधी उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बुधवार को कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इक्न्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सरकार न्याय, उम्मीदों और बरकत की सरकार बनेगी।

Published: undefined

उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘‘आज, जम्मू-कश्मीर में ‘इंडिया’ जनबंधन के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। जम्मू-कश्मीर में ‘इंडिया’ की सरकार, न्याय की, उम्मीदों की, बरकत की सरकार बनेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की सरकार है जो विधानसभा से लेकर दिल्ली तक हर एक प्रदेशवासी के हक़ और अधिकार के लिए लड़ेगी।’’

Published: undefined

उमर के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के लगभग सभी नेताओं ने हिस्सा लिया। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में आयोजित शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए आए नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव, वामपंथी नेता प्रकाश करात और डी. राजा, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सुप्रिया सुले और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल थीं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: संभल हिंसा को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, बोले- ये पूरा दंगा सरकार ने कराया है

  • ,
  • संभल: बवाल के बाद तनाव, SP की प्रेस कांफ्रेंस, बताया- 2500 लोगों पर FIR, सपा सांसद और विधायक के बेटे का नाम शामिल

  • ,
  • IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच

  • ,
  • अडानी मुद्दे पर संसद में विपक्ष का हल्ला बोल, JPC जांच की मांग, दोनों सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित