देश

अहमद पटेल के निधन पर गुजरात के राज्यपाल ने जताया शोक, बोले- उनके लिए लोगों के दिल में खास जगह रही

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि पटेल ने लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई और उनके निधन से खालीपन आ गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि पटेल ने लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई और उनके निधन से खालीपन आ गया है। देवव्रत ने कहा, "मैं गुजरात के बेटे, दिग्गज राजनेता और राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल के निधन से बहुत दुखी हूं और दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों के माध्यम से, पटेल ने जनता के दिलों में खास जगह बनाई और उनके चल बसने से कभी न भरा जा सकने वाला खालीपन आ गया है। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।"

Published: undefined

कांग्रेस के दिग्गज नेता का बुधवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था।

Published: undefined

विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने कहा, "यह एक अद्भुत व्यक्तित्व का सूर्यास्त है जिसने अपने दिमाग, कर्म और अपने शब्दों के माध्यम से व्यक्तित्वों को आकर्षित किया। आत्म-नियंत्रण, सादगी, संघर्ष और समर्पण का असली अवतार अहमद पटेल हम में से कई को अनाथ छोड़ अनंत यात्रा की ओर प्रस्थान कर गए। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined