बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को किसान सम्मेलन में एक किसान द्वारा अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर नाराज हो गए। बापू सभागार में चौथे कृषि रोड मैप के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए बिहार कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार मुख्य अतिथि थे।
Published: undefined
जब किसान मंच से अपने सुझाव पेश कर रहे थे तो मुख्यमंत्री ने उन्हें टोकते हुए कहा, क्या हुआ तुम्हें..आप अपने संबोधन में अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या आप इंग्लैंड में रह रहे हैं? यह इंग्लैंड नहीं, बिहार है। आपको अपने राज्य की भाषा में बात करनी चाहिए। किसान आम लोग हैं जो अंग्रेजी नहीं जानते हैं। इसलिए, आप अंग्रेजी में जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह सही नहीं हैं।
Published: undefined
कुमार ने किसान से कहा- मैं देख रहा हूं कि कोरोना के बाद से लोग मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। सब अपनी पुरानी भाषा भूल रहे हैं। आपको सही तरीके से और अपने राज्य की भाषा में बोलना चाहिए। आप जो बिंदु उठा रहे हैं वह सही है लेकिन अंग्रेजी में इसका वर्णन करना सही नहीं है। दुनिया में केवल एक ही भाषा नहीं है। आप उन लोगों की भाषा बोल रहे हैं जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया है। इसलिए आपको इन बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए।
Published: undefined
बिहार कृषि विभाग ने राज्य में चौथा कृषि रोडमैप लागू करने से पहले मंगलवार को पटना में 'किसान समागम' का आयोजन किया। विभाग ने पटना के बापू सभागार में एकत्र हुए 4,700 से अधिक किसानों को आमंत्रित किया। आयोजन के दौरान हर जिले से दो-दो किसानों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम स्थल पर एक सुझाव पेटी भी रखी गई, जहां किसान अपने विचार और सुझाव डाल सकते थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined