देश

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बड़ी उछाल, 1 दिन में करीब 3 गुना बढ़ा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में 666 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 666 लोगों की जान चली गई है। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 231 लोगों की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,326 नए केस मिले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बड़ी उछाल देखने को मिली है। एक दिन में करीब तीन गुना मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 666 लोगों की जान चली गई है। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 231 लोगों की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,326 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 59 हजार 562 हो गया है।

Published: 23 Oct 2021, 10:08 AM IST

पिछले 24 घंटे में ही 17,677 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 32 हजार 126 हो गई है। सक्रिय मामले 2,017 घटकर एक लाख 73 हजार 728 हो गये हैं।

वहीं, 666 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,53,708 हो गया है। देश में रिकवरी 98.16 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर 0.51 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है।

Published: 23 Oct 2021, 10:08 AM IST

राज्य में पिछले 24 घंटों में 603 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 81,490 हो गयी है। वहीं, 9401 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4788629 हो गयी है। इसी अवधि में 563 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 27,765 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 27747 रह गये हैं जबकि 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139965 हो गयी है। वहीं, कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1744 बढ़कर 6432138 हो गई है।

Published: 23 Oct 2021, 10:08 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Oct 2021, 10:08 AM IST