देश

ध्रुवीकरण की राजनीति के कारण देश ‘बुरे दौर’ से गुजर रहा, लेकिन ये लंबे समय तक नहीं टिकेंगे: फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “आप एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं न कि किसी सरकार के कार्यकर्ता। अल्लाह सब देख रहा है और वे (सत्तारूढ़ सरकार) लंबे समय तक नहीं टिकेंगे।”

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि देश ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति के कारण ‘बुरे दौर’ से गुजर रहा है। उन्होंने मुसलमानों को निराश न होने की सलाह दी और कहा कि यह दौर जल्द ही खत्म होने वाला है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने चिनाब घाटी के अपने सप्ताह भर के दौरे के तीसरे दिन डोडा जिले के मलिकपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को स्वतंत्र भारत का नागरिक होने पर गर्व होना चाहिए।

Published: undefined

एनसी प्रमुख शनिवार को किश्तवाड़ पहुंचे और उनके इस दौरे का उद्देशय पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से बातचीत करना और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां सुनिश्चित करना है।

अब्दुल्ला ने कहा, “हम बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मैंने जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक किसी भी प्रधानमंत्री को लोगों को मुस्लिम, हिंदू, सिख और ईसाई (उनके धर्म) के आधार पर बांटते नहीं देखा। उन्होंने (जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह) हमेशा सभी को भारत के सच्चे नागरिक के रूप में माना। ”

Published: undefined

उन्होंने कहा, “लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) अपने चुनावी भाषणों में कहते हैं कि मुसलमान देश के नागरिक नहीं बल्कि घुसपैठिए हैं और अगर उन्हें (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) वोट नहीं दिया तो उन्हें (मुसलमान) हिंदुओं की संपत्ति, घर, जानवर और यहां तक ​​कि मंगलसूत्र में हिस्सा दिया जाएगा। हम इस बुरे दौर से गुजर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि ‘हम जानते हैं कि जीवन और मृत्यु अल्लाह के हाथ में है।’

अब्दुल्ला ने कहा, “आप एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं न कि किसी सरकार के कार्यकर्ता। अल्लाह सब देख रहा है और वे (सत्तारूढ़ सरकार) लंबे समय तक नहीं टिकेंगे।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined