देश

‘पीडीए’ का आपस में पूरी तरह जुड़ जाना ही सामाजिक न्‍याय की क्रांति होगी; बीजेपी पर बरसे अखिलेश

अखिलेश यादव ने सोमवार को ‘एक्‍स’ पर एक लंबे पोस्ट में कहा कि “आभार” के लिए धन्यवाद! सच तो ये है कि ये आभार उन लोगों के प्रति है जो पिछले दो दिनों से अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर सक्रिय विरोध दर्शा रहे हैं।’’

‘पीडीए’ का आपस में पूरी तरह जुड़ जाना ही सामाजिक न्‍याय की क्रांति होगी: अखिलेश
‘पीडीए’ का आपस में पूरी तरह जुड़ जाना ही सामाजिक न्‍याय की क्रांति होगी: अखिलेश फोटोः @samajwadiparty

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती के आभार प्रकट करने के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज की 90 प्रतिशत जनसंख्या अर्थात पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का आपस में पूरी तरह जुड़ जाना ही सामाजिक न्याय की क्रांति होगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक द्वारा बीएसपी प्रमुख के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्‍पणी को लेकर अखिलेश यादव ने विरोध जताया था जिसके बदले में मायावती ने उनके प्रति यह आभार प्रकट किया था।

Published: undefined

अखिलेश यादव का यह बयान सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के उस बयान के कुछ घंटों बाद आया जिसमें उन्होंने वर्ष 1995 में राज्य अतिथि गृह में हुई एक घटना का हवाला देते हुए एक साथ समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर निशाना साधा था। मायावती ने अपने इस बयान में आरोप लगाया कि जब उन पर सपा ने जानलेवा हमला कराया तब केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपना दायित्व नहीं निभाया था।

मायावती के प्रति लगातार अखिलेश यादव की इस हमदर्दी के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। इसके पहले सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीएसपी प्रमुख मायावती के खिलाफ बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी की ‘‘आपत्तिजनक टिप्‍पणियों’’ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा था कि सार्वजनिक रूप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए विधायक पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए।

Published: undefined

मायावती ने इस पर शनिवार को अखिलेश के प्रति आभार जताया। उन्होंने बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इसमें बीजेपी के षड्यंत्र से इनकार नहीं किया जा सकता।

अखिलेश यादव ने सोमवार को ‘एक्‍स’ पर एक लंबे पोस्ट में कहा कि “आभार” के लिए धन्यवाद! सच तो ये है कि ये आभार उन लोगों के प्रति है जो पिछले दो दिनों से अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर सक्रिय विरोध दर्शा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस विरोध का मूल कारण है, बीजेपी के एक विधायक द्वारा शोषित-वंचित समाज की एक सम्मानित महिला और पूर्व मुख्यमंत्री जी का सरेआम किया गया अपमान है।’’

Published: undefined

मथुरा जिले के मांट क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित चर्चा में यह कहते सुना गया, ‘‘मायावती जी चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है और पहली बार हमने (बीजेपी) ही (उन्हें मुख्यमंत्री) बनाया था। उत्तर प्रदेश में यदि कोई भ्रष्ट मुख्यमंत्री हुआ है, तो उनका नाम है मायावती।’’

सपा प्रमुख ने सोमवार के अपने पोस्ट में कहा, ''सदियों से समाज के प्रभुत्ववादी लोगों द्वारा किये जा रहे मानसिक-शारीरिक-आर्थिक-सामाजिक उत्पीड़न के विरुद्ध आज उपेक्षित और तिरस्कृत समाज के लोगों में यह जो नयी चेतना आई है, उसकी एकता और एकजुटता आने वाले कल का सुनहरी समतावादी-समानतावादी इतिहास लिखेगी।’’

यादव ने कहा, ‘‘ये एक शुभ संकेत है कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज अब प्रभुत्ववादी सत्ताधीशों के विभाजनकारी खेल को समझने लगा है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि चंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर ये विघटनकारी सत्ताधारी भले कुछ लोगों को हाथ पकड़कर कुछ भी कहने-लिखने के लिए मजबूर कर दें परंतु मन से वो ‘कुछ मजबूर लोग’ भी सपा के साथ हैं, क्योंकि ऐसे मजबूर लोग भी जानते हैं कि ये प्रभुत्ववादी कभी उनके भले के बारे में सोच नहीं सकते हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि सदियों से शोषित-वंचित समाज के 99 प्रतिशत लोग, अब पीडीए में ही अपना सुनहरा भविष्य देख रहे हैं।

Published: undefined

यादव ने दावा किया कि कि 90 प्रतिशत (पीडीए) में 99 प्रतिशत जागरण आ गया है। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज में आया ये जागरण राजनीतिक दलों की सीमाएं तोड़कर मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे लोगों से जुड़ गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘समाज की 90 प्रतिशत जनसंख्या अर्थात पीडीए का आपस में 100 प्रतिशत (पूरी तरह) जुड़ जाना ही, सामाजिक न्याय की क्रांति होगी। ये एकता और समान विचारधारा ही सैकड़ों सालों से चली आ रही नाइंसाफी को खत्म करेगी।’’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘पीडीए ही शोषित-वंचित समाज का भविष्य है। हम एक हैं, एक रहेंगे। पीडीए एकता जिंदाबाद!’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया