देश

पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा, 98 दिन में 25 आतंकवादी हमले हुए: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि केंद्र-शासित प्रदेश में आतंकवाद और मजबूत होकर लौटा है, जबकि कई साल पहले इसका सफाया कर दिया गया था।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने श्रीनगर पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद 98 दिन में जम्मू-कश्मीर में 25 आतंकवादी हमले हुए हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा, “बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति कायम हो जाएगी। मैं 2014 या 2019 के बाद के समय की बात नहीं करूंगी, लेकिन मोदी को शपथ लिए हुए 98 दिन हुए हैं। पिछले 98 दिन में जम्मू-कश्मीर में 25 आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 21 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, जबकि 28 अन्य घायल हुए।”

श्रीनेत ने कहा कि इन आतंकवादी हमलों में केंद्र-शासित प्रदेश के 15 नागरिकों की भी जान चली गई, जबकि 47 लोग घायल हुए। उन्होंने कहा, “इसका जवाब कौन देगा? जम्मू शांतिपूर्ण था, वहां आतंकवाद समाप्त हो गया था, लेकिन अब हम फिर से जम्मू के डोडा, रियासी और अन्य क्षेत्रों में आतंकवादी हमले देख रहे हैं।”

Published: undefined

कांग्रेस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री 2019 से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि नहीं दे रहे हैं। श्रीनेत ने कहा, “प्रधानमंत्री छोटे-छोटे मुद्दों पर ट्वीट करते हैं, यात्रा करने के लिए विश्व मानचित्र पर नये देशों की खोज करते हैं और लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन 2019 के बाद से उन्होंने श्रद्धांजलि या सहानुभूति संदेश भेजना बंद कर दिया है। हमारे अधिकारियों और सैनिकों ने अपनी जान गंवाई, जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मारे गए, लेकिन मोदी ने 2019 के बाद श्रद्धांजलि या सहानुभूति देते हुए एक शब्द नहीं कहा।”

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined