तेलंगाना में निजामाबाद जिले के कुछ किसानों ने धान खरीदने से केंद्र के इनकार करने के विरोध में मंगलवार को बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद रेजिडेंसी के सामने अपनी फसल फेंक दी। अरमूर में निजामाबाद सांसद के सामने किसानों के एक समूह ने धान से भरा एक ट्रैक्टर डाल दिया। वे तख्तियां लिए हुए थे और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
Published: undefined
महिलाओं सहित किसानों ने मांग की कि केंद्र को मौजूदा रबी सीजन के दौरान तेलंगाना में उगाए गए पूरे धान की खरीद करनी चाहिए। एक किसान ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार तेलंगाना के साथ भेदभाव कर रही है। किसानों ने मांग की है कि बीजेपी सांसद उन्हें केंद्र से धान की खरीद के आश्वासन को पूरा करे।
Published: undefined
तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा इस मुद्दे पर आंदोलन शुरू करने के बाद से तेलंगाना में किसानों का यह पहला विरोध है। यह अनोखा विरोध, केंद्र से तेलंगाना से धान की खरीद की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके पूरे राज्य मंत्रिमंडल, टीआरएस के सभी सांसद, राज्य के सभी विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं के दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद देखा गया।
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को राज्य की मांग पर फैसला लेने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मंगलावर को हैदराबाद में होने वाली है। इसमें आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार होने की संभावना है। पिछले दो सप्ताह से टीआरएस अपनी मांग को लेकर पूरे तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
Published: undefined
बीजेपी ने मौजूदा स्थिति के लिए टीआरएस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को हैदराबाद में भी जवाबी विरोध प्रदर्शन किया। इसने मांग की है कि मुख्यमंत्री या तो किसानों से धान खरीद लें या अपना पद छोड़ दें।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined