देश

बिहार से बड़े अधिकारियों का दल तमिलनाडु रवाना, बिहारी मजदूरों पर हमला मामले की करेगा पड़ताल

वरीय पदाधिकारियों का ये दल तमिलनाडु के त्रिपुर भी जाएगा। वहां रहने वाले बिहारी मूल के निवासियों, श्रम विभाग के पदाधिकारियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य पदाधिकारिओं से बातचीत कर हालात से अवगत होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों की मारपीट की घटना की जांच और पड़ताल के लिए बिहार से चार सदस्यीय अधिकारियों की एक टीम शनिवार को तमिलनाडु रवाना हो गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ही अधिकारियों को भेजने की घोषणा की थी।

Published: undefined

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया राज्य सरकार के निदेश पर तमिलनाडु राज्य में बिहार राज्य के कुछ निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किये जाने के बाद वहां कार्य कर रहे बिहार के निवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने के लिए चार सदस्यीय टीम प्रस्थान कर गई है।

Published: undefined

यह टीम स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बिहार के निवासियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए उचित समाधान के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने कराएगी।

इस प्रतिनिधि मंडल में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डी. बालामुरुगन, अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक पी. कन्नन, श्रम विभाग के आयुक्त आलोक कुमार तथा विशेष कार्य बल के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सम्मिलित हैं।

Published: undefined

वरीय पदाधिकारियों का ये दल तमिलनाडु के त्रिपुर भी जाएगा। वहां रहने वाले बिहारी मूल के निवासियों, श्रम विभाग के पदाधिकारियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य पदाधिकारिओं से बातचीत कर हालात से अवगत होगा।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि इस क्रम में बिहार पुलिस के वरिष्ठ प्राधिकार के द्वारा तमिलनाडु के अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था, तिरूपुर के आयुक्त, कोयम्बटुर उत्तरी प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, तमिलनाडु के अन्य पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं प्रवासी बिहार के लोगों से आवश्यक वार्तालाप किया जा रहा है।

Published: undefined

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में बिहार के लोगों की पिटाई के मामले को लेकर विपक्ष ने विधानसभा और विधानमंडल में जमकर हंगामा किया था। इसके बाद नीतीश कुमार ने अधिकारियों का एक टीम भेजने का निर्णय लिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined