देश

जोधपुर: मॉब लिंचिंग के आरोपी शंभूलाल के सम्मान में निकली झांकी, हिंदूवादियों ने करार दिया बहनों का रक्षक

राजस्थान में एक मुस्लिम युवक की नृशंस हत्या के आरोपी शंभू लाल रैगर के सम्मान में कुछ हिंदुत्व संगठनों ने जोधपुर में एक झांकी निकाली। झांकी में देश को लव जिहाद से मुक्त करने के पोस्टर लहराए गए। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  जोधपुर में रामनवमी के दिन शंभूलाल रैगर के सम्मान में निकली झांकी का दृश्य

रामनवमी के अवसर पर 25 मार्च को पूरे देश में कई झांकियां निकाली गईं, लेकिन राजस्थान के जोधपुर में इस दिन निकाली गई एक झांकी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। जोधपुर जिले के हिंदू कट्टरपंथी संगठनों ने हत्या के आरोप में जेल में बंद शंभूलाल रैगर के सम्मान में झांकी निकाली और उसे हिंदूओं की बहनों का रक्षक बताया। जबकि, पुलिस जांच में शंभूलाल रैगर को खुद लड़कियों इज्जत लुटने वाला बताया गया है।

Published: undefined

इस रैली में कई बैनर लगे हुए थे जिन पर लिखा था, “हिंदुओं भाइयों जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ। लव जिहाद से देश को आजाद कराना चाहिए।” इतना ही नहीं इस बैनर की दाईं तरफ शंभूलाल रैगर की एक तस्वीर भी लगी हुई थी। जिसमें लिखा हुआ था, “शम्भूनाथ रैगर, लव जिहाद मिटाने वाले।” इस बैनर के दूसरे कोने पर हरि सिंह राठौड़ की तस्वीर लगी है, जिन्होंने इस बैनर को छपवाया था।

Published: undefined

पिछले साल दिसंबर में शंभूलाल रैगर ने अफराजुल नाम के एक मुसलमान युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी और फिर उसे जिंदा जला दिया था। इस पूरी घटना का शंभूलाल रैगर ने वीडियो भी बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जहां से वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले के चर्चा में आने और दबाव बढ़ने पर पुलिस ने शंभू लाल को गिरफ्तार कर लिया था। वायरल वीडियो में शंभूलाल बार-बार यह धमकी देते हुए देखा जा सकता है कि लव जिहाद करने वालों का यही हाल होगा।

इस मामले के तूल पकड़ने पर कई हिंदूवादी संगठनों ने रैगर का समर्थन करना शुरू कर दिया था। हत्या के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद शंभूलाल रैगर ने सोशल मीडिया पर दो हेट विडियो भी अपलोड किया था।

हालांकि, शंभूलाल रैगर ने जिस हिंदू बहन को लव जिहाद से बचाने के लिए अफराजुल नाम के एक मुस्लिम मजदूर को सरेआम मारकर जला दिया था, उसी महिला से खुद रैगर के अवैध रिश्ते थे और इन्हीं रिश्तों को छिपाने के लिए उसने अफराजुल की नृशंस हत्या की थी।

राजस्थान पुलिस की जांच में सामने आया है कि शंभू ने ज‍िन ‘ह‍िंदू बहनों’ को मुसलमानों से बचाने के ल‍िए अफराजुल की हत्या की थी, उसी ‘ह‍िंदू बहन’ से उसके अवैध रिश्ते थे। राजस्थान पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, लव जिहाद केस के मुख्य आरोपी शंभूलाल ने अपने अवैध संबंधों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राजसमंद में मुस्लिम मजदूर की बेरहमी से हत्या कर उसका शव जलाया था। पुलिस के मुताबिक रैगर ने अफराजुल को मारने की तैयारी काफी पहले से कर ली थी। वो हत्या करने से करीब पांच महीने पहले ही हथियार ले आया था। चार्जशीट में कहा गया है कि, “इससे यह स्पष्ट है कि शंभूलाल चरित्रहीन प्रवृति का रहा है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined