कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन भी तैयार की जा रही है। कोरोना वायरस ज्यादा ना फैले इसके लिए कोरोना से संक्रमित लोगों को आइसोलेट और क्वारंटाइन किया जा रहा है। सरकार ने भी संक्रमित लोगों को अलग ही स्वाथ्य विभाग में केयर करने के आदेश दिए हैं।
Published: undefined
इसी के साथ संदिग्धों को जांच के लिए कुछ अस्पताल में रखा जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके फैलने से बचाया जाए। लेकिन इस बीच झारखंड और पंजाब के लुधियाना से हैरान करने वाली खबर आई है। झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रिम्स रांची से अब तक कोरोना वायरस के 90 फीसद संदिग्ध बिना बताए भाग खड़े हुए हैं। यानी 32 में से 29 कोरोना संदिग्ध भाग गए हैं। रिम्स प्रबंधन को जांच के लिए सैंपल देने के बाद से गायब इन संदिग्धों को लेकर शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने तक ऐसे संदिग्ध कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेंगे।
Published: undefined
उधर, पंजाब के लुधियाना में 167 कोरोना संदिग्धों के गायब होने की खबर है। शहर के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि पंजाब में चिकित्सा अधिकारियों को उन लोगों की एक सूची मिली थी जो हाल ही में भारत लौटे हैं। विदेश से आने वाले लोगों को खोजने के लिए दो टीमों को काम सौंपा गया है, जिसमें पुलिस को 119 लोगों को खोजने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने अब तक 12 लोगों को ढूंढ लिया है। वहीं दूसरी टीम स्वास्थ्य विभाग की है, जिन्हें 77 लोगों को ढूंढने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 17 लोगों का पता लगाया गया है। बाकी 167 लोग अभी भी लुधियाना में लापता हैं।
Published: undefined
आपको बता दें, भारत में संक्रमित मामलों की संख्या करीब 150 हो गई है। बुधवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। 150 में से 123 से ज्यादा भारतीय और 25 विदेशी हैं। 150 में से ही 14 ठीक हो चुके हैं, 3 की मौत हो गई है। सबसे ताजा मामला नोएडा से सामने आया है। गौतम बुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इंडोनेशिया से यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है।
Published: undefined
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का यह चौथा पॉजिटिव मामला है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जूनियर डॉक्टर को केजीएमयू में ही आइसोलेट किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined