सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार सरकार ने अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश कर दी है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बाद सरकार ने सीबीआई की अनुशंसा कर दी है। बिहार विधानसभा में भी सोमवार को सुशांत आत्महत्या का मामला गूंजा था और करीब सभी दलों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
Published: 04 Aug 2020, 1:31 PM IST
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस बाबत इंवेस्टिगेशन के लिए बिहार पुलिस के आला अधिकारी विनय तिवारी मुंबई जांच के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हें बीएमसी द्वारा क्वॉरंटाइन कर दिया गया।
बिहार सरकार ने पहले ही कहा था कि अगर सुशांत सिंह राजपूत के पिता आगे आकर बिहार सरकार से सीबीआई जांच के लिए कहेंगे तभी वह अपनी अर्जी केंद्र सरकार को पेश करेंगे जिसमें वह सीबीआई की जांच की मांग करेंगे। ऐसे में सुशांत के पिता सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचे और अब खबर है कि बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की है।
Published: 04 Aug 2020, 1:31 PM IST
इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने सोमवार को मुंबई पुलिस की तफतीश पर सवाल उठाए थे। डीजीपी पांडे ने कहा था कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह मामले में मनी ट्रांजेक्शन को लेकर ठीक से जांच नहीं की है।
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत का शव उनके मुबई स्थित फ्लैट से बरामद किया गया था। इसके बाद मुबई पुलिस जांच प्रारंभ की। 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में एक मामला दर्ज करवाया था और इसके बाद बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 04 Aug 2020, 1:31 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Aug 2020, 1:31 PM IST