देश

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल शाम 5 बजे तक हो फ्लोर टेस्ट, जानिए फैसले की बड़ी बातें

मंगलवार को जस्टिस एनवी रमण ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लंबे समय से संसदीय परंपराओं और कोर्ट को लेकर बहस होती रही है लेकिन संसदीय परंपराओं में कोर्ट का कोई दखल नहीं होगा। कोर्ट ने आदेश दिया है कि बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट हो जान चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र में एक महीने से भी ज्यादा से चल रहे सियासी ड्रामे के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कल यानि बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट हो जाना चाहिए। इसके अलाव अकोर्ट ने आदेश दिया है कि बहुमत परीक्षण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि हम घोड़ा बाजार को रोकने के लिए ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं।

Published: undefined

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

  • प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट कराएंगे
  • कल शाम 5 बजे तक हो जाना चाहिए फ्लोर टेस्ट
  • बहुमत परीक्षण का सीधा प्रसारण किया जाएगा
  • सीक्रेट बैलेट नहीं होगा यानी खुली वोटिंग होगी

Published: undefined

बता दें कि मंगलवार को जस्टिस एनवी रमण ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लंबे समय से संसदीय परंपराओं और कोर्ट को लेकर बहस होती रही है लेकिन संसदीय परंपराओं में कोर्ट का कोई दखल नहीं होगा। सुनवाई के दौरान अदालत में शिवसेना नेता अनिल देसाई, गजाजन कार्तिकर, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और पृथ्वीराज चौहान मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वकील अदालत के अंदर मौजूद रहे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कोर्टरुम-2 के दरवाजे खोल दिए गए थे।

Published: undefined

उधर महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने संतोष व्यक्त किया है। फैसला आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में 23 नवंबर को राज्यपाल ने रात के अंधेरे में देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई थी। इसके साथ राज्यपाल ने अजित पवार को भी शपथ दिलाई थी। हमने रविवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी। हम धन्यवाद देते हैं कि कोर्ट ने रविवार और सोमवार को इस पर सुनवाई की और आज फैसला दे दिया।”

Published: undefined

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “हमने कोर्ट से अपील की थी कि तुरंत फ्लोर टेस्ट कराया जाए, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। कल शाम 5 बजे प्रोटेम स्पीकर बहुमत परीक्षण कराएंगे। कोर्ट इसकी निगरानी करेगा। हम तीनों दल इस फैसले से बुहत खुश हैं। आज संविधान दिवस है। इस मौके पर कोर्ट ने संविधान के महत्व को स्वीकार किया है। कल हमने 162 विधायकों को मीडिया के सामने पेश किया था वह वास्तविकता थी। कल हम इस बात को साबित कर देंगे। देवेंद्र फडणवीस को अब इस्तीफा दे देना चाहिए।”

Published: undefined

वहीं शिवसेना और NCP ने भी कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है। NCP के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा, “ सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला भारतीय लोकतंत्र में एक मील का पत्थर है। कल शाम 5 बजे से पहले, यह स्पष्ट हो जाएगा कि BJP का खेल खत्म हो चुका है। कुछ दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार होगी।”

Published: undefined

शिवसेना नेता संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्य की जीत हुई। कोर्ट ने 30 घंटे का समय दिया है। हम 30 मिनट के भीतर बहुमत साबित कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “ सत्य परेशान हो सकता है..पराजित नही हो सकता...जय हिंद।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • खेल: 'आस्ट्रेलियाई टीम के लिए फ्लॉप टॉप ऑर्डर ने बढ़ाई टेंशन' और यशस्वी बोले- अतीत के संघर्षों ने आत्मविश्वास दिया

  • ,
  • "पिछड़ों के सामने खड़ी दीवार को और मजबूत कर रहे मोदी-RSS", राहुल का दावा- पीएम ने नहीं पढ़ा है संविधान

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: BJP के राज में न बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता की, ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं- खड़गे

  • ,
  • सिनेजीवन: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज और ‘लवली लोला’ में हुई नई अभिनेत्री की एंट्री

  • ,
  • 'EVM नहीं बैलेट पेपर से हो चुनाव', खड़गे का BJP पर तंज- उस वक्त आपको मालूम होगा आपकी हालत क्या है?