उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा लॉ विभाग के एक शिक्षक की पिटाई को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। शिक्षक की पिटाई का विरोध कर रहे छात्रों के एक गुट पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हमले के बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर बवाल काटा और कई गाड़ियों के शीशे फोड़ डाले। हंगामा इतना बढ़ गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव को टाल दिया है और विश्वविद्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया है।
Published: 11 Sep 2018, 10:19 PM IST
बता दें कि 13 सितंबर को गोरखपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को प्रचार के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता विधि विभाग में दीवारों पर पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रों को विभाग में दीवार पर स्टीकर लगाने से मना किया। जिससे नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षक से हाथापाई शुरू कर दी। शिक्षक के साथ मारपीट की घटना की खबर मिलते ही लॉ के छात्र सड़कों पर आ गए और उन्होंने एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
Published: 11 Sep 2018, 10:19 PM IST
इसके बाद दोनों गुटो में विवाद बढ़ गया और एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रंजीत सिंह श्रीनेत और निर्दलीय प्रत्याशी अनिल दुबे के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों में विवाद गहराता देख मौक पर मौजूद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें पीटा। लाठीचार्ज से गुस्साए छात्रों ने जमकर उपद्रव मचाया और विश्वविद्यालय के बाहर लगी एक कार को भी बुरी तरह तोड़ दिया। स्थिति बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर उपद्रवी छात्रों को काबू में किया। पुलिस ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल दुबे और आलोक सिंह को हिरासत में ले लिया है।
Published: 11 Sep 2018, 10:19 PM IST
घटना के बाद से विश्वविद्यालय में तनाव की स्थिति बनी हुई है। विश्वविद्यालय में देर शाम तक भारी बवाल मचा रहा। छात्र गुटों में रंजिश और बवाल बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों को फिलहाल टाल दिया है और एहतियात के तौर पर दो दिनों के विश्वविद्यालय को भी बंद कर दिया है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में 13 सितंबर को छात्रसंघ का चुनाव होना था।
Published: 11 Sep 2018, 10:19 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Sep 2018, 10:19 PM IST