देश

दिल्ली में कोरोना के मामलों में जोरदार उछाल, नए केस 1300 के पार, पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी पहुंची

बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। साथ ही संक्रमण दर 7 फीसदी के पार पहुंच गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। राजधानी दिल्ली का भी यही हाल है। यहां भी कोरोना के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। साथ ही संक्रमण दर 7 फीसदी के पार पहुंच गई है। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1375 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर जबकि 7.01 फ़ीसदी हो गई है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 3,643 है।

Published: undefined

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। कल दिल्ली में 1118 नए मरीज मिले थे, वहीं दो मरीजों की मौत भी हो गई थी। हालांकि 500 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे।

Published: undefined

बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1912063 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1883598 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि अभी तक कोविड से कुल 26218 लोगों अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined