देश

अब एयरटेल इस्तेमाल नहीं कर पाएगा किसी भी ग्राहक का आधार, ई-केवाईसी पर आधार अथॉरिटी ने लगाई रोक

ग्राहकों की सहमति बिना उनके आधार को इस्तेमाल कर पेमेंट बैंक में खाता खोलने पर एयरटेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है। आधार अथॉरिटी ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया आधार अथॉरिटी ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द किया

आधार अथॉरिटी ने टेलीकॉम सेवाएं देने वाली और पेमेंट बैंक चलाने वाली कंपनी एयरटेल के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है। आधार अथॉरिटी यानी यूआईडीएआई ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक का आधार लिंक्ड ई-केवाईसी करने का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

यह कार्रवाई उन शिकायतों के बाद की गई है जिसमें कहा गया था कि एयरटेल अपने मोबाइल ग्राहकों का आधार लिंक्ड ई-केवाईसी कर उनकी सहमति के बिना एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोल रहा था। इस लाइसेंस के रद्द होने का अर्थ है कि अब एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों का आधार लिंक्ड सिम वेरिफिकेशन नहीं कर पाएगा और न ही पेमेंट बैंक के ग्राहकों का ई-केवाईसी कर पाएगा। ई-केवाईसी वह प्रक्रिया जिसके तहत कोई भी कंपनी अपने ग्राहकों के बारे में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जानकारी हासिल करती है। इस जानकारी को हासिल करने के लिए किसी भी ग्राहक के आधार नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़े: आधार से पैदा आफत : कहीं आपके नाम पर तो नहीं खुल गया है बिना आपकी जानकारी के किसी बैंक में खाता?

हाल ही में यह खबरें आई थीं कि भारती एयरटेल अपने ग्राहकों का सिम वेरिफिकेशन करने के नाम पर उनका आधार कार्ड और नंबर लेता है और इस आधार पर बिना ग्राहकों की सहमति के अपने पेमेंट बैंक में खाता खोल देता है। इन खातों को खोलकर इन खातों के एलपीजी और अन्य सब्सिडी से जोड़ा जाता है और ग्राहकों की सहमति या जानकारी के बिना ही उनका पैसा एयरटेल पेमेंट बैंक के पास चला जाता है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर यूआईडीएआई यानी आधार अथॉरिटी ने तत्काल प्रभाव से एक अंतरिम आदेश जारी कर भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक का आधार से ई-केवाईसी करने का लाइसेंस रद्द कर दिया।

Published: 16 Dec 2017, 7:57 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Dec 2017, 7:57 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया