समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने सांस लेना दूभर कर दिया है और एनसीआर में बीजेपी नहीं बल्कि प्रदूषण का राज है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जिस बीजेपी सरकार ने जीवन की सबसे आमूलचूल जरूरत ‘सांस लेना’ दूभर कर दिया है, उसके बाकी हर दावे बेकार हैं। आज एनसीआर में केंद्र की बीजेपी सरकार नहीं बल्कि प्रदूषण की सत्ता है। राजनीतिक उठापटक में व्यस्त भाजपाइयों का आम जनता की बुनियादी आवश्यकता पर कोई ध्यान नहीं है।’’
यादव ने कहा, ‘‘देश की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पराली जलाने से हर तरफ वायु प्रदूषण का प्रकोप है। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग इसके सबसे बड़े शिकार हैं।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी की संकीर्ण राजनीति की वजह से यमुना में बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गंदा पानी आने से रोका नहीं जा रहा है। इस वजह से जहरीले झाग की समस्या पैदा हो गयी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जल प्रदूषण की दोषी केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के अवांछित हस्तक्षेप के कारण यातायात जाम की समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है।’’
सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘यातायात जाम में फंसे लोगों की खीझ बढ़ती है और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है।’’
उन्होंने कहा कि एनसीआर की जनता को बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।
यादव ने कहा, ‘‘एनसीआर कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी!’’
Published: undefined
दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर होता जा रहा है। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई (AQI) का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से हवा की गुणवता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined