देश

अखिलेश ने प्रदूषण का मुद्दा उठाया; सरकार पर कसा तंज, बोले- एनसीआर में बीजेपी नहीं बल्कि प्रदूषण का राज

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘जल प्रदूषण की दोषी केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के अवांछित हस्तक्षेप के कारण यातायात जाम की समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने सांस लेना दूभर कर दिया है और एनसीआर में बीजेपी नहीं बल्कि प्रदूषण का राज है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जिस बीजेपी सरकार ने जीवन की सबसे आमूलचूल जरूरत ‘सांस लेना’ दूभर कर दिया है, उसके बाकी हर दावे बेकार हैं। आज एनसीआर में केंद्र की बीजेपी सरकार नहीं बल्कि प्रदूषण की सत्ता है। राजनीतिक उठापटक में व्यस्त भाजपाइयों का आम जनता की बुनियादी आवश्यकता पर कोई ध्यान नहीं है।’’

यादव ने कहा, ‘‘देश की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पराली जलाने से हर तरफ वायु प्रदूषण का प्रकोप है। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग इसके सबसे बड़े शिकार हैं।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी की संकीर्ण राजनीति की वजह से यमुना में बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गंदा पानी आने से रोका नहीं जा रहा है। इस वजह से जहरीले झाग की समस्या पैदा हो गयी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जल प्रदूषण की दोषी केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के अवांछित हस्तक्षेप के कारण यातायात जाम की समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है।’’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘यातायात जाम में फंसे लोगों की खीझ बढ़ती है और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है।’’

उन्होंने कहा कि एनसीआर की जनता को बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।

यादव ने कहा, ‘‘एनसीआर कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी!’’

Published: undefined

दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर होता जा रहा है। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई (AQI) का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से हवा की गुणवता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया