झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से त्योहारों के दौरान पुलिस कर्मियों सहित सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द नहीं करने का जिला प्रशासन को निर्देश देने का अनुरोध किया।
सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य के प्रस्तावित दौरे और चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दे रहा है।
Published: undefined
प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी राज्य झारखंड में चार नवंबर को चाईबासा और गढ़वा में दो जन सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘31 अक्टूबर को दीपावली थी, अब भैया दूज, सोहराय, गोहाल पूजा, बांधना पर्व और चित्रगुप्त पूजा है और चार नवंबर से आठ नवंबर तक छठ महापर्व है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये पर्व झारखंड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसमें सभी आम जन, सरकारी कर्मचारी, पुलिस कर्मी छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं। लेकिन सूचना मिली है कि जिला प्रशासन चुनाव एवं प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर इन्हें छुट्टी नहीं दे रहा है।’’
Published: undefined
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
सोरेन ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए कि वे इस महत्वपूर्ण समय में इन कर्मियों को छुट्टियां दें और छुट्टियों को रद्द न करें।
Published: undefined
साथ ही, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य के लिए बड़ी संख्या में जब्त की गई बसें एवं अन्य वाहनों को दो से आठ नवंबर तक अस्थायी रूप से छोड़ने का भी आग्रह किया, ताकि छठ महापर्व पर घर पहुंचने में लोगों को असुविधा न हो।
झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 2.60 करोड़ निर्वाचक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined