लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आता है तो वह सोपोर के प्रसिद्ध सेब को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ावा देगा।
कांग्रेस नेता ने इस बात पर अफसोस जताया कि अखरोट, काजू और किशमिश तो उनकी मेज पर रखे गए, लेकिन सोपोर का प्रसिद्ध सेब गायब था। राहुल गांधी ने हाथ में सेब लेकर कहा, ‘‘मुख्य मुद्दा सोपोर सेब का है। इस सेब को विदेश ले जाना होगा। आपका भविष्य इसी में है और इसे आगे ले जाना होगा। यह न केवल पूरे देश में पहुंचना चाहिए, बल्कि अमेरिका, चीन और जापान तक भी पहुंचना चाहिए।’’
Published: undefined
उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि लोग विदेशों से सेब लाकर खा रहे हैं, लेकिन ‘‘मैं चाहता हूं कि यह सेब अमेरिका जाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस सेब को जापान और अमेरिका तक पहुंचाना है, तो सबसे पहले राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। इसके बिना यह संभव नहीं है।’’
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चंद अरबपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अडानी के कारण यहां या हिमाचल प्रदेश में किसानों को उनके सेबों की अच्छी कीमत नहीं मिल रही है।’’
Published: undefined
गांधी ने सेब की उपज के लिए 72 रुपये प्रति किलोग्राम का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के अपनी पार्टी के चुनावी वादे को दोहराया और कहा कि इसे फसल बीमा योजना के तहत भी कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार गरीबों की बेदखली पर रोक लगाएगी और सिंचाई पर 2,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
Published: undefined
गांधी ने कहा कि उन्हें उनके सहयोगी कांग्रेस महासचिव जी ए मीर ने बताया कि सोपोर सेब निर्यात किया जाता है और स्थानीय स्तर पर उसका प्रसंस्करण नहीं किया जाता। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि सेब जापान और अमेरिका को निर्यात किया जाए। लेकिन यहां भी प्रसंस्करण संयंत्र होने चाहिए ताकि सोपोर के लोगों को सेब उद्योग का लाभ मिल सके।’’
गांधी ने यह भी कहा कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार स्मार्ट बिजली मीटरों को खत्म कर देगी।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined