कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले विदेशी खतरनाक वैरिएंट के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के नए वैरिएंट्स के 795 मरीज मिले हैं। 18 मार्च को देश ने इन वेरिएंट्स के साथ कुल 400 मामले दर्ज किए थे और 4 मार्च को 242 थे। आंकड़ों से पता चलता है कि केवल दो सप्ताह में मामले दोगुने हो गए हैं।
इससे पहले मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब की तरफ से भेजे गए 401 नमूनों में से 81 फीसदी में नया स्ट्रेन मिला है।
Published: 23 Mar 2021, 9:00 PM IST
कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि कोविड वैक्सीन को साठ साल से कम उम्र के लोगों के लिए भी जरूरी किया जाए
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 45 और उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की अनुमति देने का फैसला किया है।
Published: 23 Mar 2021, 9:00 PM IST
नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के साथ 10 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं की एक जीनोमिक कंसोर्टियम की स्थापना शीर्ष प्रयोगशाला के रूप में की गई है, जो पॉजिटिव यात्रियों से नमूनों की जीनोमिक अनुक्रमण और समुदाय से पॉजिटिव टेस्ट नमूनों का 5 प्रतिशत परीक्षण कराती है।
यह महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात की पृष्ठभूमि के खिलाफ आता है, जो कोविड-19 मामलों में गड़बड़ी की सूचना देता है। महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना मामलों का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 23 Mar 2021, 9:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Mar 2021, 9:00 PM IST