सुप्रीम कोर्ट के छह न्यायाधीश स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं, जिसके बाद उन्होंने अदालत की कार्यवाहियों में भाग नहीं लिया। शीर्ष अदालत के एक न्यायाधीश ने मंगलवार को यह जानकारी दी। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अदालत की कार्यवाही का संचालन करते हुए घोषणा की कि शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीशों ने एच 1 एन 1 वायरस से संक्रमित अपने छह सहयोगियों के मामले को लेकर भारत के प्रधान न्यायाधीश एस.ए बोबडे के साथ बैठक की।
Published: undefined
वहीं सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश संजीव खन्ना मास्क पहनकर अदालत में आए। न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि शीर्ष अदालत वकीलों के टीकाकारण के लिए टीके उपलब्ध कराएगी। न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश ने बैठक के दौरान सुझाव दिया कि वकीलों के साथ-साथ बार एसोसिएशन के प्रमुख को भी रोग के खिलाफ निवारक उपायों के लिए पहल करनी चाहिए।
Published: undefined
इस बीच, स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे के साथ एक बैठक हुई। दवे ने आईएएनएस को बताया कि हाल ही में शीर्ष अदालत परिसर में न्यायिक सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ विदेशी प्रतिनिधि सदस्य वायरस से संक्रमित थे। स्वाइन फ्लू से पीड़ित न्यायाधीशों में से दो न्यायाधीश नौ न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ में सबरीमाला फैसले के मामले की सुनवाई कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप सुनवाई में देरी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined