भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 2500 के पार पहुंच गया है। वहीं देशभर में जो लोग भी शक के दायरे में आ रहे हैं उन्हें तुरंत क्वारनटीन होने के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ को क्वारनटीन कर दिया गया है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि इन 108 लोगों में सीनियर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से अस्पताल प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बता दें कि यहां पर दो ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो इस अस्पताल में दूसरी बीमारियों का इलाज कराने आए थे। पहले इन मरीजों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन जब इनका टेस्ट किया गया तो ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए। खबरों के मुताबिक जिन 108 लोगों को क्वारनटीन के आदेश दिए गए हैं उनमें से 85 लोगों को होम क्वारनटीन के लिए कहा गया है, जबकि 23 स्टाफ को अस्पताल में क्वारनटीन किया गया है।
Published: undefined
पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मामले से देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है और शनिवार को यह आंकड़ा 2900 पार कर गया। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 68 लोग जान गंवा चुके हैं और 183 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Published: undefined
स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 9 बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 2901 मामलों में से 2650 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र जहां 484 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं दिल्ली में मरकज मामले के बाद संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 400 पहुंच गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined