मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान फिसल गई और वे दावा कर गए कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे है वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। बाद में मंत्री ने सफाई दी, मगर कांग्रेस वीडियो केा सोशल मीडिया पर साझा कर खूब चुटकी ले रही है। परिवहन मंत्री राजपूत गुरुवार केा जबलपुर जिले के पाटन में तहसील भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे , यहां उनसे पत्रकारों ने पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब था, "उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव में सभी जगह कांग्रेस का बहुमत होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
Published: undefined
राजपूत जब यह बयान दे रहे थे तब उनके करीब पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भी बैठे थे, तभी उन्होंने राजपूत केा टोका तेा बाद में राजपूत ने सफाई दी।
Published: undefined
मंत्री का यह बयान सामने आने पर कांग्रेस ने जमकर चुटकी ली है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि , "सच जुबाँ पर आ ही गया। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गये मंत्री गोविन्द राजपूत कह रहे है कि पाँच राज्यों में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined