देश

मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार रोकने में शिवराज सरकार विफल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दें इस्तीफा: कांग्रेस

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने राज्य की शिवराज सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि राज्य की सरकार आदिवासियों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने में नाकाम रही है, इसलिए राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इस्तीफा दें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने राज्य की शिवराज सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि राज्य की सरकार आदिवासियों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने में नाकाम रही है, इसलिए राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इस्तीफा दें। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "मध्यप्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है, हालात जंगलराज जैसे हैं, उसी का परिणाम है कि गुना में एक आदिवासी महिला को खेत में जिंदा जला दिया गया।"

Published: undefined

कांग्रेस नेताओं ने सिवनी के मामले का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में भाजपा-आरएसएस के लोग ही आदिवासियों पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "चाहे नेमावर का जघन्य हत्याकांड हों नीमच का बर्बरतापूर्वक पिटाई कांड हो या खंडवा, खरगोन, गुना और सिवनी में हुआ हत्याकांड हो, सभी मामलों से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में आदिवासियों को सुरक्षा देने में भाजपा सरकार असफल रही है।"

Published: undefined


कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा की 'आदिवासी विरोधी' नीति का ही नतीजा है कि मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है, भाजपा तो आदिवासियों को बांटने की राजनीति कर रही है।

Published: undefined

कांग्रेस नेताओं की मांग है कि राज्य में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और कानून व्यवस्था का पालन करवाने में असफल प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस्तीफा दें।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined