भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। हालांकि, महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन, चुनाव आयोग ने सिर्फ जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए चुनाव घोषित किए।
एक सवाल के जवाब में आयोग ने कहा कि चार जगहों पर एक साथ चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती एक बड़ी दिक्कत हो सकती है। इसलिए, अभी दो जगहों पर चुनाव की घोषणा की गई है।
Published: undefined
अब इस मामले पर एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि पूरे देश का चुनाव एक साथ होना चाहिए। लेकिन, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में ही चुनाव घोषित किए गए। जबकि, झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव घोषित नहीं हुए।
Published: undefined
शरद पवार ने कहा कि सरकार चार राज्यों में विधानसभा चुनाव नहीं करा सकती है और पूरे देश में एक साथ सभी विधानसभाओं के लिए चुनाव कराने की बात करती है। शरद पवार ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर नरेंद्र मोदी को चुनौती दी। शरद पवार ने यह भी कहा कि देश में इस वक्त शांति की जरूरत है।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि लाल किले पर प्रधानमंत्री ने यह बात रखी कि पूरे देश के चुनाव एक साथ होने चाहिए। प्रधानमंत्री को ये बात कहे अभी 12 घंटे भी नहीं हुए थे कि चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव की घोषणा कर दी। लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा नहीं हुई। शरद पवार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की नीति प्रस्तावित कर रहे हैं तो महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा न होना एक तरह का विरोधाभास है।
शरद पवार शनिवार को नागपुर जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से बातचीत की।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined