बीजेपी से पिछले लंबे समय से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया है। पटना में राष्ट्र मंच के कार्यक्रम में अपने फैसले का ऐलान करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा, “मैं आज से दलगत राजनीति से संन्यास लेता हूं। बीजेपी के साथ सभी संबधों को समाप्त करता हूं, भविष्य में मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं।” सिन्हा ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा, “मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन आज भी दिल देश के लिए धड़कता है।
Published: undefined
पटना में आयोजित राष्ट्र मंच के कार्यक्रम में कई दलों के नेता शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में बीजेपी के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आरएलडी नेता जयंत सिंह, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और आशुतोष भी मौजूद हैं।
Published: undefined
कार्यक्रम में अपने फैसले का ऐलान करते हुए यशवंत सिन्हा ने जमकर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा। यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र को बचाने की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बाकी बची हुई जिंदगी इसी मिशन को समर्पित करने जा रहे हैं। सिन्हा ने कहा, “इस साल का संसद का बजट सत्र भारती संसद इतिहास का सबसे छोटा सत्र था। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ इस बात को कह रहा हूं कि भारत की सरकार ने संसद को चलने नहीं दिया।” उन्होंने कहा कि आज सरकार की शह पर जनता की आवाज को मीडिया में बेमौत मार दिया जाता है।
Published: undefined
इस कार्यक्रम का आयोजन देश के वर्तमान राजनीतिक हालात और उसके परिपेक्ष्य में भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए किया गया है। यशवंत सिन्हा पिछले लंबे समय से पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंके हुए हैं। वह लगातार केंद्र की मोदी सरकार और पार्टी नेतृत्व की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उटाते रहे हैं। हालांकि, यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा अब भी मोदी सरकार में मंत्री हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined