भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पराजित किया जाना जरूरी है।
Published: undefined
राजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में इस सुझाव को खारिज कर दिया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आगामी आम चुनाव पर निर्णायक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ‘राम’ के बारे में समझ, भगवान के बारे में लोगों की समझ से अलग है।
Published: undefined
उन्होंने बीजेपी के ‘मोदी की गारंटी’ नारे को भी खारिज कर दिया और इसे चुनाव से पहले चुनावी लाभ के लिए तैयार किया गया नारा और ‘‘जुमला’’ करार दिया।
राजा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को नौकरियां देने, कालाधन वापस लाने और महंगाई से निपटने के अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘2024 का लोकसभा चुनाव देश और उसके भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। पिछले 10 वर्षों में हमने जो देखा वह एक विनाशकारी शासन रहा है... मोदी ने ‘अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार’ का दावा किया था, लेकिन शासन न्यूनतम, यहां तक कि शून्य से भी कम हो गया है।’’
सीपीआई महासचिव ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र ख़तरे में है और संसद निरर्थक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान 140 से अधिक सांसदों को संसद से निलंबित कर देना ‘अभूतपूर्व’ था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined