देश

SEBI चेयरपर्सन और उनके पति ने जनता को गुमराह किया, JPC करे अडानी घोटाले की जांच: जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अडानी घोटाले और सेबी की कार्यशैली की अखंडता की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आवश्यकता और बढ़ गई है।

जयराम रमेश ने अडानी घोटाले की जांच जेपीसी से कराने की मांग की।
जयराम रमेश ने अडानी घोटाले की जांच जेपीसी से कराने की मांग की। फोटोः विपिन

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अडानी समूह के खिलाफ उठाए गए विभिन्न मामलों की जांच जेपीसी से कराने की मांग को फिर से दोहराई है। पार्टी नेता जयराम रमेश ने चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर जांच में पक्षपात करने के भी आरोप लगाए हैं। रमेश ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, "सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच द्वारा संभावित कदाचार के बारे में और भी सवाल उठ रहे हैं।"

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा, "सेबी चेयरपर्सन के रूप में उनकी नियुक्ति से पहले उनके द्वारा स्थापित एक कंसल्टिंग कंपनी की विनियामक फाइलिंग से पता चलता है कि यह कंपनी और उसके वैधानिक ऑडिटर एक ही पते पर पंजीकृत हैं। हालांकि उन्होंने इस कंसल्टिंग कंपनी के निदेशक के रूप में पद छोड़ दिया है, लेकिन सेबी चेयरपर्सन के पति 2019 से उस फर्म के निदेशक हैं।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि, "एक कंपनी और उसके ऑडिटर का एक ही पता साझा करना आम तौर पर खराब कॉर्पोरेट प्रशासन का संकेत है। आईसीएआई की आचार संहिता के अनुसार वैधानिक लेखाकारों को पक्षपात, हितों के टकराव या अनुचित प्रभाव से बचना चाहिए। एक ही स्थान साझा करना इस तरह के पक्षपात का संकेत देता है।"

Published: undefined

रमेश ने आगे कहा, "सेबी चेयरपर्सन और उनके पति ने यह दावा करके भी जनता को गुमराह किया कि कंसल्टिंग कंपनी "सेबी में उनकी नियुक्ति के तुरंत बाद निष्क्रिय हो गई", यह सच नहीं है। 2019 से 2024 के बीच कंपनी ने 3.63 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जिसमें से अधिकांश 2019 से 2022 के बीच अर्जित हुआ, जब बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य थीं। मार्च 2022 में सेबी प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद, कंपनी ने लगभग 41.75 लाख रुपये कमाए।"

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अडानी घोटाले और सेबी की कार्यशैली की अखंडता की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आवश्यकता और बढ़ गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined