देश

UP में चंद्रयान-3 की लैंडिंग देखने के लिए पहली बार शाम को खुलेंगे स्कूल, राज्य सरकार ने जारी किया विशेष आदेश

सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे 23 अगस्त की शाम को मिशन चंद्रयान के चांद पर लैंडिंग का सजीव प्रसारण बच्चों को दिखाएं। इसके लिए शाम को 5:15 से लेकर 6:15 तक एक घंटे के लिए स्कूल खोले जाएं।

Chandrayaan-3
Chandrayaan-3 फोटो: सोशल मीडिया

भारत के चंद्रयान-3 की चर्चा हर ओर हो रही है। देश के नागरिक इस ऐतिहासिक घटना को देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। बड़े बुजुर्ग से लेकर युवा और बच्चे भी इस पल को अपने पलकों में कैद कर लेना चाहते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस घटना को यादगार बनाने के लिए सभी स्कूलों को विशेष निर्देश दिए हैं। सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे 23 अगस्त की शाम को मिशन चंद्रयान के चांद पर लैंडिंग का सजीव प्रसारण बच्चों को दिखाएं। इसके लिए शाम को 5:15 से लेकर 6:15 तक एक घंटे के लिए स्कूल खोले जाएं। 

Published: undefined

यूपी में पहली बार शाम को खुलेंगे स्कूल

यूपी में 23 अगस्त की शाम को एक घंटे के लिए स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में यह पहली बार होगा, जब इस तरह के विशेष उद्देश्य के साथ स्कूल शाम को खोले जाएंगे। इस दौरान chandrayaan-3 की लैंडिंग को स्कूल के बच्चे टीवी या यूट्यूब चैनल और डीडी नेशनल पर सीधा प्रसारण देख पाएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल एवं साक्षरता विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए स्कूलों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Published: undefined

छात्र-छात्राओं और शिक्षक को स्कूल में मौजूद रहने के निर्देश 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से जारी सर्कुलर में सभी प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ शाम 5:15 बजे से लेकर 6 :15 तक विशेष सभा करें। इसके साथ ही सजीव प्रसारण में सम्मिलित होने के लिए विद्यालयों को जरूरी निर्देश करें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined