हिमाचल प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर इलाके में एक स्कूल बस के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 20 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई के घायल होने की खबर है।
Published: undefined
बस इतनी गहरी खाई में गिरी है कि बस को ऊपर से देखा भी नहीं जा सकता है। कांगड़ा के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में अबतक 20 बच्चों की मौत हो गई है। कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताय कि ये हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर हुआ है। हालांकि, पाटियाल ने कहा कि मृतकों की संख्या की अभी पुष्टी नहीं की जा सकती है।
Published: undefined
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब तब हुई जब नूरपुर-मलकवाल के पास सदवां स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्रों को ले जा रही बस किनारे से फिसलकर लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी।
Published: undefined
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस, डॉक्टर्स और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि कई बच्चे अभी भी दबे हुए बताए जा रहे हैं। घायल बच्चों को सिविल अस्पताल नूरपुर में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी के बाद बच्चों के परिजनों में मातम का माहौल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined