देश

हिमाचल प्रदेशः भीषण सड़क हादसे में 20 बच्चों की मौत, 150 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल बस

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक स्कूली बस के 150 फिट गहरी खाई में गिर जाने की वजह से बस में सवार 20 बच्चों की मौत हो गई है। अभी भी कई बच्चों मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग 

हिमाचल प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर इलाके में एक स्कूल बस के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 20 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई के घायल होने की खबर है।

Published: undefined

बस इतनी गहरी खाई में गिरी है कि बस को ऊपर से देखा भी नहीं जा सकता है। कांगड़ा के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में अबतक 20 बच्चों की मौत हो गई है। कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताय कि ये हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर हुआ है। हालांकि, पाटियाल ने कहा कि मृतकों की संख्या की अभी पुष्टी नहीं की जा सकती है।

Published: undefined

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब तब हुई जब नूरपुर-मलकवाल के पास सदवां स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्रों को ले जा रही बस किनारे से फिसलकर लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी।

Published: undefined

घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस, डॉक्टर्स और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि कई बच्चे अभी भी दबे हुए बताए जा रहे हैं। घायल बच्चों को सिविल अस्पताल नूरपुर में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी के बाद बच्चों के परिजनों में मातम का माहौल है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined