कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्रों को दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। आदिवासियों के हित की बात करने वाली मध्य प्रदेश भाजपा सरकार ने पिछले दो साल से प्रदेश के सात लाख से अधिक अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया है।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्वयं स्वीकार किया है कि अजा-अजजा वर्ग के प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है।इतना ही नहीं भारत सरकार द्वारा भी मध्य प्रदेश को वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की 468 करोड़ रुपए की राशि नहीं दी गई। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासियों तथा दलितों के नाम पर केवल वोट बटोरने का काम कर रही है।
Published: undefined
मुकेश नायक ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत यह है कि आदिवासियों और अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के नाम पर भाजपा राज में सबसे ज्यादा घोटाले हो रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined