कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर दिए गए अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि अपने बयान पर मुझे खेद है, मैं माफी मांगती हूं। सरोज खान ने अपने बयान पर भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन उनके बयान के बाद पूरे देश में कास्टिंग काउच पर बहस छिड़ गई है। कोई उनकी निंदा कर रहा है तो कोई उनके बयान का समर्थन कर रहा है।
Published: 24 Apr 2018, 5:08 PM IST
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने सरोज खान के बयान का समर्थन किया है। कास्टिंग काउच पर प्रतिक्रिया देते हुए रेणुका चौधरी ने कहा कि यह समस्या सिर्फ फिल्म उद्योग में ही नहीं हर क्षेत्र में है। रेणुका चौधरी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि संसद भी इस समस्या से अछूती नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “यह ऐसा समय है जब भारत ने इसके विरोध में आवाज उठानी शुरू की है। हम भारतीय अब कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं और बता रहे हैं कि हमारे साथ भी ऐसा हुआ है।”
Published: 24 Apr 2018, 5:08 PM IST
अभिनेता रणबीर कपूर ने भी कास्टिंग काउच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म ‘संजू’ का टीजर रिलीज करने के मौके पर उन्होंने कहा, “मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है। अगर इंडस्ट्री में ऐसा होता है तो यह काफी दुखद है।”
Published: 24 Apr 2018, 5:08 PM IST
कास्टिंग काउच का कड़ा विरोध कर चुकीं अभिनेत्री श्री रेड्डी का भी बयान आया है। उन्होंने सरोज खान के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, “सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्मान था वो अब नहीं रहा है। उन्हें यह बयान नहीं देना चाहिए था। उनका यह बयान गलत रास्ते की ओर इशारा कर रहा है, जो कि युवाओं के लिए ठीक नहीं है।”
Published: 24 Apr 2018, 5:08 PM IST
इससे पहले श्री रेड्डी ने एक प्रोड्यूसर के बेटे पर कास्टिंग काउच आरोप लगाया था और इसे लेकर कड़ा विरोध भी दर्ज कराया था।
मीडिया से बात करते हुए सरोज खान ने कहा था, “कास्टिंग काउच बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं।” उन्होंने सवाल पूछा था कि आखिर सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के पीछे ही लोग क्यों पड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इंडस्ट्री कम से कम रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती। सरोज खान के इसी बयान की कड़ी निंदा हो रही है।
Published: 24 Apr 2018, 5:08 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Apr 2018, 5:08 PM IST