आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार राज्यसभा सांसद संजय सिंह के कथित करीबी सहयोगी सर्वेश मिश्रा शुक्रवार को कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। मिश्रा सुबह करीब 11.40 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे और यह कहते हुए अंदर चले गए कि सत्य की जीत होगी। उन्हें और सिंह के एक अन्य कथित करीबी सहयोगी विवेक त्यागी को वित्तीय जांच एजेंसी ने तलब किया था।
Published: undefined
सर्वेश मिश्रा मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। फरवरी 2022 में आम आदमी पार्टी ने मिश्रा को उत्तर प्रदेश का पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया था। संजय सिंह के निजी सचिव होने के अलावा, वह पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्टों की सूची में भी हैं। उन्हें कई राजनीतिक बहसों में टीवी पर आप का पक्ष रखते देखा गया है।
Published: undefined
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में संजय सिंह से पहले ईडी मनीष सिसोदिया को जेल भेज चुकी है। संजय सिंह की गिरफ्तारी इस मामले में अभियुक्त रहे दिल्ली के एक कारोबारी दिनेश अरोड़ा के बयान के बाद हुई। अरोड़ा रेस्त्रा के बिजनेस में हैं। उनका दिल्ली के कई हिस्सों में रेस्त्रां चलता है। उन्होंने अपना पहला कैफे दक्षिणी दिल्ली के हौज खास में खोला था। वह नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined