देश

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार, बोले- चुनावी में हार देख वे धर्मयुद्ध की बात शुरू कर देते हैं

संजय राउत ने कहा, "जब बीजेपी को हार का सामना करना पड़ता है तब वे धर्मयुद्ध की बातें करते हैं। यह कौन सा धर्मयुद्ध है, यह एक राज्य का चुनाव है। झारखंड में जाकर भी वह धर्मयुद्ध की बात करते हैं।"

संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना
संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के "धर्मयुद्ध" वाले बयान पर विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राज्य का चुनाव है, हार सामने देखकर बीजेपी धर्मयुद्ध की बात करती है।

संजय राउत ने कहा, "जब बीजेपी को हार का सामना करना पड़ता है तब वे धर्मयुद्ध की बातें करते हैं। यह कौन सा धर्मयुद्ध है, यह एक राज्य का चुनाव है। झारखंड में जाकर भी वह धर्मयुद्ध की बात करते हैं। महाराष्ट्र में केवल एक धर्म है और वह है छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत। जो हम सभी को इसकी रक्षा के लिए एकजुट करती है। एकनाथ शिंदे और बीजेपी का एक अलग धर्म हिंदू-मुस्लिम विभाजन पर ध्यान केंद्रित करना है। जब उन्हें चुनावी हार दिखती है तो वे धर्मयुद्ध के बारे में बात शुरू कर देते हैं।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने पाकिस्तान में भारत का ध्वज फहराने का दावा किया था। मेरा मानना है कि महाराष्ट्र में चुनाव हो रहा है, पाकिस्तान का इससे क्या लेना-देना है? उन्होंने कहा, "पहले पीओके में जाकर झंडा फहराओ। फिर पाकिस्तान की बात करिए। आपकी क्या हिम्मत है, हमने देखी है। चीन लद्दाख में हमारी जमीन में घुस गया है, क्या फडणवीस वहां जाकर तिरंगा लहराएंगे? मणिपुर में प्रधानमंत्री जाकर तिरंगा नहीं लहर पाए, क्या वहां जाकर तिरंगा लहराएंगे? कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और संविधान के बारे में इनको बात करनी चाहिए। बीजेपी सिर्फ चुनाव के मद्देनजर धर्म की बात करती है। आप धर्म की बात करते हैं लेकिन वास्तव में आप तो 'धर्मद्रोही' हैं।"

Published: undefined

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हिंगोली में चुनावी रैली के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर में रखे बैग और बाकी सामान की जांच की। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस संबंध में संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के आवाज उठाने के बाद उनके बैग और हेलीकॉप्टर चेक होने लगे हैं और चुनाव आयोग को यह सब नौटंकी करनी पड़ रही है। लेकिन पैसे का लेनदेन जोर से चल रहा है। जनता का रुझान साफ है कि बीजेपी चुनाव हार रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined