कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बुधवार को आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गृह मंत्रालय से अलगाववाद का मुकदमा चलाने की अपील की है।
Published: 16 Feb 2022, 5:45 PM IST
दरअसल कवि विश्वास ने बुधवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए कि केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक हैं। कुमार विश्वास ने कहा, एक दिन उन्होंने मुझे कहा था कि वे या तो मुख्यमंत्री (पंजाब के) बनेंगे या स्वतंत्र सूबे (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। हालांकि कुमार ने भी दावा किया कि उन्होंने दिल्ली के सीएम को अलगाववादियों का साथ न लेने की सलाह दी थी।
Published: 16 Feb 2022, 5:45 PM IST
इससे पहले मंगलवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि 'झाड़ू' के सबसे बड़े नेता को आतंकवादी के घर पर देखा जा सकता है।
Published: 16 Feb 2022, 5:45 PM IST
केजरीवाल पर लगाए गए इन्ही आरोपों के आधार पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने बुधवार को गृह मंत्रालय से अपील करते हुए कहा, 'अगर केजरीवाल ने भारत की भूमि पर एक अलग स्वतंत्र राष्ट्र की बात की है, तो उन पर अलगाववाद का मुकदमा चलना चाहिए। क्या हमारी राष्ट्रवादी सरकार राष्ट्रहित में इन्हे गिरफ्तार करेगी, या इस बीजेपी एजेंट की अभी भी रक्षा करेगी।'
Published: 16 Feb 2022, 5:45 PM IST
हालांकि एक दिन पहले भी संदीप दीक्षित ने केजरीवाल सरकार के हिंदुस्तान की भ्रष्टतम सरकारों में से एक होने का दावा किया था। दीक्षित ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल ने एक विदेशी संस्था के 56 लाख रुपये का गबन किया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 16 Feb 2022, 5:45 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Feb 2022, 5:45 PM IST