उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी कुनबे में जारी अंतर्कलह ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) में पिछले लंबे समय से लगातार हाशिये पर चल रहे शिवपाल यादव ने बुधवार को ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ नाम से एक अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। मोर्चे के गठन पर उन्होंने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा प्रदेश में नया सियासी विकल्प होगा। हालांकि, शिवपाल यादव ने अभी तक एसपी से आधिकारिक तौर पर अपना नाता नहीं तोड़ा है। वहीं, इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आते जाएंगे इस तरह की चीजें देखने को मिलेंगी।, लेकिन फिर भी एसपी की साइकिल आगे बढ़ती ही रहेगी।
शिवपाल यादव ने कहा कि इस मोर्चे से एसपी में हाशिये पर ढकेल दिए गए नेताओं और बाकी छोटे दलों को जोड़ने काम होगा। उन्होंने कहा कि एसपी में इज्जत नहीं होने से वह आहत हैं। उन्होंने कहा, “पिछले लंबे समय से मुझे किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता। पार्टी में अब नेताजी का भी सम्मान नहीं किया जाता है। उनकी उपेक्षा से मैं बहुत दुखी हूं।” शिवपाल ने पार्टी के खिलाफ काम करने की बात पर कहा कि ये तो आने वाला वक्त बताएगा। उन्होंने बीजेपी में जाने की खबरों को अफवाह बताया।
Published: undefined
गौरतलब है कि मंगलवार को शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, जिसमें दोनों के बीच काफी देर तक गुफ्तगू हुई थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मोर्चे को लेकर अहम बात हुई थी। इससे पहले सोमवार को भी लोहिया ट्रस्ट की बैठक में मुलायम और शिवपाल की मुलाकात हुई थी, जहां दोनों के बीच लंबी बैठक हुई थी। वहीं इसके अगले दिन 28 अगस्त को शिवपाल ने राज्य सरकार में बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की थी। शिवपाल समर्थकों का कहना है कि राजनीतिक क्षेत्र में दखल बरकरार रखने के लिए इस मोर्चे का बनना जरूरी था।
Published: undefined
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से ही शिवपाल पार्टी में हाशिये पर चल रहे हैं। 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के पहले अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था। जिससे नाराज होकर साल 2017 में प्रदेश के चुनाव नतीजे आने से पहले ही उन्होंने इस मोर्चे के गठन का ऐलान कर दिया था। इस कलह के चलते पिछले दिनों खबर आई कि शिवपाल यादव बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हाल ही में शिवपाल के करीबी माने जाने वाले अमर सिंह ने दावा किया था कि उन्होंने बीजेपी के एक बड़े नेता के साथ शिवपाल की मीटिंग तय कराई थी, लेकिन वह उसमें नहीं पहुंचे। अलग मोर्चा बनाने के बाद अब साफ हो गया है कि उन्होंने अखिलेश यादव की एसपी से अलग अपने लिए नई सियासी राह चुन ली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined