पुलवामा हमले के बाद पूरे देश के लोग आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्से में हैं। इसका सीधा असर 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर पड़ सकता है। 2019 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के साथ कोई मैच न खेलने देने वाली बात पर भारत के पूर्व बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ न खेल कर उसे 2 अंक देना भी गवारा नहीं है। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो इससे पाकिस्तानी टीम को ही फाएदा पहुंचेगा।
सचिन ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ न खेलने से अच्छा है कि आने वाले मैचों में उसके साथ खेलकर उसे करारी शिकस्त दी जाए। हालांकि अपनी बात के अंत में सचिन ने कहा, “मेरे लिए देश सबसे ऊपर है, तो इस विषय पर देश की जनता जो भी फैसला लेगी, मैं उसका पूर्ण रूप से समर्थन करूंगा।”
Published: 22 Feb 2019, 8:30 PM IST
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी जहां पाकिस्तान के पूर्ण बहिष्कार की मांग कर कहे हैं, वहीं सुनिल गावस्कर ने एक दिन पहले कहा था कि अगर भारत जून 2019 में होने वाले विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो इसमें हार भारत की ही होगी।
Published: 22 Feb 2019, 8:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Feb 2019, 8:30 PM IST