कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने प्रश्न पत्र लीक मामले में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये घटनाएं “ भाषण देने या घड़ियाली आंसू बहाने’ से नहीं रूकेंगी, बल्कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ना पड़ेगा।
पायलट यहां भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सवाल किया कि प्रश्न पत्र लीक कैसे होता है और इसे कराने वाले कौन लोग हैं? उन्होंने कहा, “हमें यह जवाब लेने होंगे।”
Published: undefined
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक की घटनाओं पर लगाम “ भाषण देने या घड़ियाली आंसू बहाने’ से नहीं लगेगी, बल्कि “ इसके लिए आप उन लोगों को पकड़ो जो इसके पीछे बैठे हुए हैं। हमें मजबूर करना पड़ेगा देश के उन लोगों को जो सत्ता में रहते हुए इस घिनौने अपराध को बर्दाश्त करते हैं।”
Published: undefined
उन्होंने कहा, “ जिस मुद्दे को (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया, आज वो देश में ज्वलंत मुद्दा बन चुका है। नीट पर सरकार अंधी बहरी हो गई है। इस देश में परीक्षा पास करके नौकरी पाना बहुत कठिन, जटिल और मेहनत वाला काम है ।”
Published: undefined
पायलट ने कहा कि जब भी प्रश्नपत्र लीक की घटना होती है तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता है, इसलिए पर्दे के पीछे बैठे लोगों को पकड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे अपराध को बर्दाश्त कर रहे हैं, वो उतने ही गुनहगार हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि नीट की परीक्षा में जो हुआ उसकी जवाबदेही तय करनी पड़ेगी, लोगों को सजा दिलानी पड़ेगी और उदाहरण स्थापित करने पड़ेंगे।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined