देश

सचिन पायलट ने साधा BJP पर निशाना, कहा– दिल्ली के इशारे पर काम कर रही भजनलाल सरकार, जनता इनसे परेशान

मुख्यमंत्री भजनलाल पर तंज कसते हुए सचिन पायलट ने कहा, “सिर्फ संकल्प लेने से कुछ नहीं होगा। आपको इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। युवाओं को नौकरी दिलाने की दिशा में प्रयास करने होंगे।"

सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा
सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा 

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दिल्ली के इशारे पर काम कर रही है और उसे जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। 

Published: undefined

 पायलट यहां तहसील कार्यालय में एक वेटिंग रूम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार केंद्र के इशारों पर चल रही है। कोई भी काम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए नहीं, बल्कि केंद्र सरकार से पूछ कर किया जा रहा है। अब तक भजनलाल शर्मा ने जितने भी काम किए है, उसमें से एक भी काम केंद्र सरकार से बिना पूछे नहीं किए गए हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि सदन में सार्थक और जनहित के मुद्दे उठाए जाएं ताकि उन पर खुलकर चर्चा हो सके। दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोग सदन को चलने नहीं दे रहे हैं। मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि ऐसा करके वे लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं। जब कभी-भी हमारे नेता किसी विषय पर सत्तारूढ़ दल से सवाल पूछते हैं, वे उनका संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाते हैं। जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से मैं देख रहा हूं कि इन्हें जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।”

Published: undefined

मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा, “सिर्फ संकल्प लेने से कुछ नहीं होगा। आपको इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। युवाओं को नौकरी दिलाने की दिशा में प्रयास करने होंगे। लेकिन धरातल पर एक भी प्रयास नजर नहीं आ रहा है। यदि किया होता, तो आज हमारे युवाओं को बेरोजगारी के जंजाल में न फंसना पड़ता। इस सरकार को न तो युवाओं के हितों से कोई लेना-देना है, ने ही महिलाओं के। इन्हें सिर्फ अपने राजनीतिक हितों से लेना-देना है। इसी की वजह से आज राज्य में इस तरह की स्थिति बनी हुई है।”

Published: undefined

केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इस बार देश की जनता ने एक तरह से बीजेपीको नकार दिया है। उसे स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। यह मिली जुली सरकार है, इसलिए बीजेपी के लोग पीड़ा में हैं। मैं इनकी पीड़ा समझ पा रहा हूं। लेकिन ...आप लोग अपनी पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए लोगों के हितों पर कुठाराघात न करें। इससे आप लोगों का ही नुकसान होगा, जैसा कि इस लोकसभा चुनाव में हुआ है।”

Published: undefined

पायलट ने उपचुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ही जीत का पताका फहराएगी। पार्टी की ओर से उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, जिनके चुनाव जीतने की संभावना प्रबल होगी। उन्होंने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि यह उपचुनाव बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया